
Amroha Cricket News: बतादें कि अमरोहा जिले में अब्बासी क्रिकेट एकेडमी के संयोजन में चल रही प्रीमियर लीग में अलमास इलेवन ने यूथ पावर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अलमास इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वासिक राजा के 157 व अमीन रायनी के 80 रन की बदौलत 306 रन बनाए।
162 रन पर सिमटी यूथ पावर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ पावर की टीम 162 रन पर ही सिमट गई। सिर्फ अली मोहम्मद 25 और करण यादव ने 29 रन की पारी खेली। अलमास इलेवन की तरफ से यूपी टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम शर्मा ने चार विकेट लिए। अलमास इलेवन का अब सेमीफाइनल में 29 नवंबर को घेर मुनाफ क्रिकेट क्लब से मुकाबला होगा।
वासिक राजा मैन ऑफ-द-मैच
वासिक राजा मैन ऑफ-द-मैच चुना गया। अंपायरिंग जमाल अहमद व साईम ने की। कमेंट्री की जिम्मेदारी तैय्यब सुल्तान, अदनान मसरूर व सोनू कुमार ने निभाई। स्कोरर उजैर रहे, जावेद लाठी यूट्यूब चैनल पर मैच का लाइव टेलीकास्ट किया। इस दौरान कसीम अशरफ, फैजुद्दीन सिद्दीकी, नदीम खान, आरिफ मसूद, शाहरुख खान, शाहनवाज, आदिल आलम, पेम शर्मा, असद जानू, अजीम अहमद, वासिम खान आदि मौजूद रहे।
Published on:
24 Nov 2023 03:53 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
