22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha News: हाथरस हादसे के बाद अमरोहा प्रशासन अलर्ट, इन धार्मिक आयोजन पर होगी नजर

Amroha News: हाथरस में आयोजित सत्संग में भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद अमरोहा प्रशासन भी सतर्क हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Amroha administration alert after Hathras accident

Amroha News Today: अमरोहा प्रशासन बड़े धार्मिक आयोजनों को लेकर अलर्ट हो गया है। इतना ही नहीं सभी वर्ग के धार्मिक स्थलों में आयोजित होने वाले छोटे कार्यक्रमों की भी निगरानी की जाएगी। फिलहाल, अमरोहा जिले में कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के जुलूस निकल जाएंगे। इन दोनों ही आयोजनों में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी तरह की अनुमति लेने के लिए आयोजक कई तरह के तथ्यों को छिपा लेते हैं। अनुमति लेते समय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह कर देते हैं। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। हाथरस में हादसा पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ा सबक है। अब हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई किसी भी तरह के धार्मिक आयोजनों के लिए हरेक तथ्य पर जांच की जाएगी। धार्मिक आयोजन में आने वाले लोगों की संख्या कितनी होगी, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें:यूपी में आज होगी भारी बारिश, गिरेगा तापमान, जानिए मौसम विभाग का अपडेट

आयोजकों ने लोगों की सहूलियत के लिए क्या व्यवस्था की है, इसका जिक्र भी अनुमति में दिखाना होगा। फिलहाल, जिले में मोहर्रम का जुलूस और सावन कांवड़ यात्रा का आयोजन होने जा रही है। दोनों ही आयोजन पुलिस और प्रशासनिक दृष्टि से बड़े होते हैं। बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। ऐसे में दोनों धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर सतर्कता बरती जाएगी। कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले जत्थों में शामिल लोगों से बात की जाएगी। वहीं, मोहर्रम के जुलूस के आयोजकों से भी बात करेंगे।