5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई वाले दूल्हे की शादी में प्रेमिका का हंगामा! मंडप में रोते-चिल्लाते पहुंची पुलिस के साथ, भड़की दुल्हन ने तोड़ी शादी

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दुबई में काम करने वाले दूल्हे की शादी उस समय रुक गई, जब उसकी कथित प्रेमिका पुलिस के साथ मंडप में पहुंचकर हंगामा करने लगी। लड़की ने 8 साल के रिश्ते और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए।

2 min read
Google source verification
amroha girlfriend stops dubai groom wedding police drama 8 year affair

दुबई वाले दूल्हे की शादी में प्रेमिका का हंगामा! AI Generated Image

Girlfriend stops dubai groom wedding in Amroha: यूपी के अमरोहा से सोमवार शाम एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे गांव को हैरान कर दिया। दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे थे, रस्में शुरू हो चुकी थीं, गीत बज रहे थे, मेहमान खाना खा रहे थे, तभी अचानक गाजियाबाद से एक लड़की पुलिस के साथ मंडप में पहुंची और जोर-जोर से रोने लगी। उसके अचानक प्रकट होते ही माहौल में सन्नाटा छा गया और मेहमानों में फुसफुसाहट शुरू हो गई।

दूल्हे ने शादी का वादा कर 8 साल तक दिया धोखा

दुल्हन के घरवालों ने हंगामा शांत करने की कोशिश की और लड़की से उसकी परेशानी पूछी। तब प्रेमिका ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह दूल्हे की मामी की बेटी है और दोनों के बीच पिछले 8 साल से रिश्ता चल रहा है। उसने आरोपी दूल्हे पर कई बार शादी का झांसा देकर संबंध बनाने और फिर दूसरी शादी करने पहुंचने का गंभीर आरोप लगाया। उसने यह भी बताया कि गाजियाबाद में उसके खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है।

दूल्हे ने पहचानने से किया इनकार, भड़की दुल्हन

दूल्हे ने लड़की को पहचानने से ही इनकार कर दिया और पूरे मामले को साजिश बताने लगा। लेकिन प्रेमिका की तीखी बातें से दुल्हन का गुस्सा भड़क गया। दुल्हन मंडप से उठकर अंदर चली गई और परिवार से चर्चा के बाद साफ कह दिया कि वह ऐसे व्यक्ति से शादी नहीं करेगी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से दोनों पक्षों के परिजन स्तब्ध रह गए।

पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में लिया, प्रेमिका मौके से गायब

हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने दूल्हे को तुरंत हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले जाया गया। इस बीच प्रेमिका मौके से गायब हो गई, संभवतः तनाव बढ़ने के डर से। देर रात वह थाने पहुंची और दूल्हे के खिलाफ नई FIR दर्ज कराते हुए पूरे मामले की लिखित शिकायत दी। पुलिस के थाने ले जाने के बाद बारात बिना दुल्हन के गांव लौट गई।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी विकास सेहरावत ने बताया कि मौके पर शादी पूरी तरह रुक चुकी थी। प्रेमिका का मंडप में पहुंचना और हंगामा करना शादी रोकने के उद्देश्य से ही था। चूंकि लड़की का पुराना मुकदमा गाजियाबाद में दर्ज है, इसलिए आगे की कानूनी कार्रवाई वहीं की पुलिस करेगी। हालांकि दूल्हे से लगातार पूछताछ जारी है।


बड़ी खबरें

View All

अमरोहा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग