
Lok Sabha Election: भाजपा के इस प्रत्याशी के पास हैं 17 महंगी गाड़ियां, कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप
अमरोहा। लोकसभा चुनाव के लिए अमरोहा सीट पर अब प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो चुकी है। यहां से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और गठबंधन के उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल कर दिए हैं। कांग्रेस उम्मीदवार आज यानी मंगलवार (26 मार्च) को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के साथ ही प्रत्याशियों की वित्तीय स्थिति भी सबके सामने आ रही है। अगर देखा जाए तो अब तक हुए नामांकन में अमरोहा से सबसे अमीर प्रत्याशी भाजपा उम्मीदवार हैं।
तीन लोगों ने दाखिल किया नॉमिनेशन
सोमवार को अमरोहा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर और बसपा के टिकट पर दानिश अली समेत तीन लोगों ने नॉमिनेशन दाखिल किया। तीसरा नामांकन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मतलूब अहमद का रहा। अब बात अगर इनकी संपत्ति की करें तो कंवर सिंह तंवर इनसे काफी आगे हैं।
अमरोहा से हैं सांसद
भाजपा उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर अमरोहा से सांसद हैं। 58 साल के कंवर सिंह तंवर के पिता का नाम हुकम चंद्र तंवर है। वह 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से पहली बार सांसद बने थे। इस समय उनकी कुल संपत्ति 1,76,82,51,171 (176.82 करोड़) रुपये है। इसमें चल संपत्ति 29,51,86,540 (29.51 करोड़) रुपये जबकि अचल संपत्ति 147,30,64,631 (147.30 करोड़) रुपये है। इसके अलावा उनके पास लग्जरी वाहनों का बेड़ा है। इसमें 17 महंगी गाड़ियों के साथ ही एंबुलेंस भी हैं।
55 हजार की एक रिवॉल्वर भी है
कैश की बता करें तो उनके पास पौने दस लाख रुपये और पत्नी के पास 90 हजार रुपये नगद हैं। इसके अलावा 55 हजार रुपये की एक 32 बोर रिवॉल्वर भी है। जबकि गहनों के नाम पर 75 लाख रुपये के जेवर हैं। उनकी शिक्षा आठवीं पास दर्शाई गई है। अगर पिछले चुनाव की बात करें तो उनके पास कुल संपत्ति करीब 178 करोड़ रुपये दिखाई गई थी। इसमें 40 लाख रुपये की देनदारी भी थी। 2014 के चुनाव में आयोग को दिए ब्यौरे के अनुसार, उन्होंने दिल्ली के स्कूल से 7वीं पास की थी। उन्होंने अपने गैराज में 14 लग्जरी वाहन दिखाए थे, जिसमें सबसे महंगी 2.25 करोड़ रुपये की राॅल्स रायस भी थी।
दानिश अली के पास है साढ़े सात करोड़ की प्रॉपर्टी
भाजपा उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर के अलावा गठबंधन की तरफ से बसपा के टिकट पर दानिश अली ने भी सोमवार को नामांकन भरा था। उनकी कुल संपत्ति करीब साढ़े सात करोड़ रुपये है। दानिश अली के नाम पर भी कोई मुकदमा नहीं दर्ज है। वहीं, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रत्याशी मतलूब अहमद की कुल संपत्ति करीब एक करोड़ रुपये है।
Published on:
26 Mar 2019 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
