
Amroha News: यूपी के इस गांव में एक साथ जलीं 4 चिताएं, नहीं जले घरों के चूल्हे..
Amroha News Today: अमरोहा जिले के नौगांवा सादात इलाके के गांव नसीर नगला के रहने वाले 4 लोगों की बुलंदशहर में सड़क हादसे में मौत हो गई। चारों के शव जब गांव में पहुंचे तो मातम छा गया। एक साथ गांव से चारों की अर्थी उठी तो हर किसी की आंखे नम हो गईं। चारों का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव में मातम पसरा हुआ है।
बता दें कि थाना नौगांवा सादात इलाके के गांव नसीर नगला निवासी निपेन्द्र अपनी पत्नी, पुत्र कन्हैया (15), भाई की पुत्री वंशिका (16) और हर्ष (12) के साथ बुलंदशहर में शादी समारोह में गए थे। उधर से लौटते समय कार पलट गई।
हादसे में निपेन्द्र उनके बेटे, बड़े भाई का बेटा व बेटी की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि निपेन्द्र की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चारों के शव जब गांव में पहुंचे तो गांव में मातम छा गया। शवों को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
Published on:
05 Mar 2025 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
