27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल चोरी के आरोप में बिहार का युवक गिरफ्तार, अमरोहा पुलिस ने पकड़ा आरोपी, तीन 5G स्मार्टफोन बरामद

Amroha News: यूपी की अमरोहा पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में बिहार के पूर्णिया निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन 5G स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Amroha police caught mobile thief

मोबाइल चोरी के आरोप में बिहार का युवक गिरफ्तार..

Amroha police caught mobile thief: मोबाइल चोरी के मामले में अमरोहा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गजरौला थाना पुलिस ने बिहार के पूर्णिया जिले के एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन चोरी के 5G स्मार्टफोन बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गजरौला थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शिवपुरी मालगोदाम के पास से आरोपी को दबोचा।

चोरी के तीन स्मार्टफोन किए गए बरामद

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकुश कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिहार के पूर्णिया जिले के बनमनकी थाना क्षेत्र के हरमुढी गांव का निवासी है। उसके पास से इनफिनिक्स 5G, रियलमी और रेडमी 5G स्मार्टफोन बरामद हुए हैं। सभी मोबाइल फोन गहरे नीले रंग के हैं।

यह भी पढ़ें:मन की बात में पीएम मोदी ने की यूपी के युवाओं की तारीफ, बिजनौर के तुषार चौधरी ने 289 किलो वजन उठाकर जीता गोल्ड

पुलिस खंगाल रही आपराधिक इतिहास

गिरफ्तारी में उप-निरीक्षक अतवीर सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र तथा कांस्टेबल सन्नी और सुमित शामिल रहे। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। गजरौला थाने में इससे पहले आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है।