31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha: दहशत से कांप रही शबनम खान के लिए रात साढ़े 12 बजे देवदूत बने पुलिसकर्मी, सुरक्षित घर तक पहुंचाया

Highlights Amroha में जोया Police चौकी के पास सामने आया मामला पु‍लिसकर्मियों ने एस्‍कॉर्ट कर सुरक्षित घर तक पहुंचाया Gautam Budh Nagar में भी पुलिसकर्मियों ने युवती को पहुंचाया था घर तक

2 min read
Google source verification
police.jpg

अमरोहा। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) में पुलिसकर्मियों का ऐसा चेहरा सामने आया है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रही है। जनपद में देर रात करीब 12.30 बजे दहशत से कांप रही शबनम खान के लिए पुलिसकर्मी देवदूत बनकर आए। उन्‍होंने एस्‍कॉर्ट कर शबनम को उसके घर तक पहुंचाया। इसके बाद शबनम ने उनको धन्‍यवा‍द दिया।

यह भी पढ़ें:CAA: बवाल में कश्मीरियों और बांग्लादेशियों के शामिल होने का अंदेशा, शुरू हुई जांच, देखें वीडियो

ये आदेश हुए थे जारी

दरअसल, हैदराबाद (Hyderabad) कांड के बाद उत्‍तर प्रदेश में युवतियों और महिलाओं घर तक छोड़ने के आदेश दिए गए थे। इसके तहत आदेश दिए गए कि रात को 10 से सुबह 6 बजे तक युवती या महिला 112 (Dial 112) पर कॉल कर पुलिस की मदद ले सकती है। इकसे बाद पुलिस (Police) उसको एस्‍कॉर्ट करके सु‍रक्षित घर तक पहुंचाएगी। इसके बाद अमरोहा में तीन अतिरिक्त पीआरवी तैनात की गई थीं। पीआरवी में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई थी। गौतम बुद्ध नगर समेत यूपी के कई जिलों में पीआरवी ने मुसीबत में फंसी युवतियों के उनके घर तक पहुंचाकर तारीफ हासिल की है।

यह भी पढ़ें: Video: BJP विधायक ने CAA के समर्थन में रैली निकालने का किया ऐलान, कहा- बांग्‍लादेशियों को बस में भरकर वापस भेजेंगे

दिल्‍ली से आई थीं शबनम

अमरोहा में शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे 112 पर शबनम खान ने कॉल की थी। अमरोहा की रहने वाली शबनम खान ने जोया पुलिस चौकी के पास से 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस की मदद मांगी। उसको वहां पर वाहन नहीं मिल रहा था। वह दिल्‍ली से आई थी। दिल्‍ली में उसके रिश्‍तेदार रहते हैं। सूचना मिलने के बाद पीआरवी मौके पर पहुंची। उस पर कांस्‍टेबल संदीप कुमार व होमगार्ड सतपाल सिंह तैनात थे। वहां उन्‍होंने शबनम के लिए वाहन किया। इसके बाद उन्‍हाेंने उनको एस्‍कॉर्ट कर सुरक्षित घर तक पहुंचाया। घर पहुंचने के बाद शबनम ने पुलिसकर्मियों का शुक्रिया अदा किया।