
Police Celebrate Diwali with Poor Children: अमरोहा पुलिस ने गरीब लोगों के साथ दिवाली की खुशियां मनाई। साथ ही गरीबों को उपहार और मिठाई देकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी। साथ ही गरीब और मजदूर लोगों को अकेला न समझने का भरोसा भी दिलाया। इस कार्यक्रम में अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह और उनकी पत्नी प्रिया दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि दिवाली का खास त्योहार है। ज्यादातर लोग त्योहार के मौके पर अपनों के बीच रहकर त्योहार मनाते है। लेकिन इस बार उन्होंने स्वयं इस दिवाली के त्योहार को खास और अलग बनाने की कोशिश की है। वह अपनी पत्नी प्रिया दुबे के साथ ईट भट्ठों पर काम करने वाले गरीब और मजदूर लोगों के पास पहुंचे और उनके साथ दिवाली की खुशियां साझा की।
अनाथालय में मनाई दिवाली
इसके साथ ही उन्होंने सभी को उपहार देते हुए मिठाई बांटी। साथ ही सभी को दिवाली की बधाई दी। गजरौला इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह ने भी अनाथ आश्रम में जाकर दिवाली मनाई। जहां उन्होंने वहां उपहार वितरित करते हुए सभी अनाथ लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।
Published on:
13 Nov 2023 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
