17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha: फेवी क्विक और फर्जी हेल्पलाइन से एटीएम कार्ड ठगी, अमरोहा पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

Atm Card Fraud in Amroha: अमरोहा पुलिस ने नोएडा के दो युवकों को गिरफ्तार किया, जो एटीएम में फेवी क्विक लगाकर और फर्जी हेल्पलाइन नंबर के जरिए ग्राहकों का कार्ड फंसाकर ठगी करते थे।

less than 1 minute read
Google source verification
atm card fraud amroha police arrest

अमरोहा पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़ | Image Source - Amroha PR Cell

Atm card fraud police arrest amroha: यूपी की अमरोहा पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी के एक जटिल गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नोएडा के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फैजान हुसैन और राहुल के रूप में हुई है, जो चोटपुर कालोनी, गौसिया मस्जिद थाना सेक्टर 63, नोएडा के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह का तीसरा सदस्य सैफ अब भी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

फर्जी हेल्पलाइन और फेवी क्विक से ठगी का तरीका

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एटीएम मशीन में फेवी क्विक लगाकर ग्राहकों का कार्ड फंसाया और चुपके से उनका पिन नंबर देख लिया। इसके बाद वे एटीएम पर एक फर्जी हेल्पलाइन नंबर चिपका देते थे। जब ग्राहक उस नंबर पर कॉल करता, तो कॉल गिरोह के तीसरे सदस्य तक पहुंचती, जो खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर पिन जानकारी हासिल कर लेता।

ग्राहकों के जाने के बाद पैसा निकालने की वारदात

ग्राहक जब एटीएम से चले जाते, तब आरोपी फंसे हुए कार्ड को निकालकर दूसरे एटीएम से पैसे निकालते थे। इस तरीके से गिरोह ने कई ठगी की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपये नकद, एक प्लास, एक लोहे की पट्टी और एक बाइक बरामद की है।

YouTube से सीख लिया तरीका

एसपी अमरोहा ने बताया कि फैजान हुसैन पर प्रदेश के विभिन्न थानों में कुल नौ मामले पहले से दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने ठगी करने का तरीका यूट्यूब वीडियो देखकर सीखा था, जिससे उनका यह गिरोह और भी खतरनाक बन गया था। पुलिस ने चेतावनी दी है कि एटीएम उपयोग करते समय लोगों को हमेशा सावधान रहने की जरूरत है।