पूरा मामला डिडौली थाना क्षेत्र के जोया कस्बे के ग्रीन कारपेट बैंक्वेट हॉल का बताया जा रहा हैं। बुधवार शाम चार बजे बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था। इस बीच शादी में पहले डीजे व फिर खाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। बाद में दोनों पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर बेल्टें चलने से शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बैंक्वेट हॉल में हुए संघर्ष का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई और इसकी जांच पड़ताल करने में जुट गई। बताया कि इस संघर्ष में आठ लोग घायल हो गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन ने बताया कि गांव नारंगपुर निवासी अयाश पुत्र इदरीश ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह अपने दोस्त मुस्कैप पुत्र मतलूब, आसिफ पुत्र भोलू के साथ बैंक्वेट हॉल में दावत खाने के लिए गया था। जब वह अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहा था, तभी गांव के ही दानिश व उसके साथियों ने उनसे कहा कि बहुत खाना खा रहे हैं। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी।
आरोप है कि दानिश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने उसके व उसके साथियों के साथ लात घूसों व बेल्टों से मारपीट कर घायल कर दिया। शादी में आए लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो उनको भी धमकी दी। बाद में चारों धमकी देकर भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने दानिश, मानिश, रियाजुल और सलीम गांव नारंगपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।