14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election 2024: अमरोहा में BSP को तगड़ा झटका, दो बार चुनाव लड़ चुके इस नेता ने थामा BJP का दामन

Amroha News: अमरोहा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके इंजिनियर नौशाद अली ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में भाजपा का दामन थाम लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
big-blow-to-bsp-in-amroha.jpg

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले राजनौतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को एक और झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में बीजेपी के कुनबे में एक और बसपा नेता की एंट्री हुई है। बहुजन समाज पार्टी से दो बार अमरोहा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके इंजिनियर नौशाद अली ने चुनाव से पहेल ही दल बदल लिया है।


नौशाद अली ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने बीजेपी का कुनबा बढ़ाते हुए नौशाद अली को भाजपा ज्वाइन कराई है। बता दें की अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार निवर्तमान सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर को प्रत्याशी बनाया है।


जिसके बाद उनके समर्थन में उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर बसपा नेता इंजीनियर नौशाद अली ने भाजपा का दामन थाम लिया है। नौसाद अली को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने भाजपा में ज्वाइन कराई है। इस दौरान शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लों, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय गिरी गोस्वामी, निवर्तमान सांसद व भाकपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर सहित आदि भाजपा नेता मौजूद रहे है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद से कट गया SP सांसद डॉ एसटी हसन का टिकट? भड़के समर्थकों ने फूंका रुचि वीरा का पुतला


हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी भावना पांडे ने पार्टी का साथ छोड़ दिया। भावना पांडे बीती 22 मार्च को बसपा में शामिल हुई थीं। उसी दिन उन्हें हरिद्वार सीट से बसपा का लोकसभ प्रत्याशी घोषित किया गया था। बताया जा रहा है कि भावना पांडे अब भाजपा का दामन थामेंगी।