3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मवीर: अमरोहा के विधायक राजीव तरारा खुद मास्क तैयार कर जरूरत मंदों तक पहुंचा रहे

Highlights -बाजार में कमी देख खुद ही बनाने लगे मास्क -अपनी सिलाई मशीन से रोजाना तैयार कर रहे हैं मास्क -लोगों को फ्री में मास्क के साथ अन्य जरूरत भी कर रहे पूरी -मंडल में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित मरीज

less than 1 minute read
Google source verification
bjp_mla.jpg

अमरोहा: कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार क्या अब तमाम संगठन अपने-अपने स्तर से लोगों की मदद कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण जनपद के धनौरा से विधायक राजीव तरारा भी हैं। जिन्होंने ने मुख्यमंत्री के आह्वान पर न सिर्फ अपना वेतन राहत कोष में दिया, बल्कि अब इस लड़ाई में साथ देने के लिए खुद की सिलाई मशीन से मास्क बना रहे हैं। जिन्हें वे जरूरत मंदों तक पहुंचवा भी रहे हैं।

Lockdown : सड़कों पर इन कर्मवीरों के भरोसे है कोरोना.भूख के खिलाफ लड़ाई , कर्मवीर अपना हौसला नहीं हारे
खुद बनाने लगे मास्क
यहां बता दें कि कोरोना महामारी के चलते देश भर में मास्क और सेनेटाइजर की कमी आ गयी है। जिसके चलते समाजसेवी लोग भी आगे आ रहे है और मास्क वितरित कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा विधायक राजीव तरारा मार्केट में मास्क ना मिलने पर लोगो की मदद को आगे आये है और खुद ही उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है। भाजपा विधायक राजीव तरारा का कहना है कि मेडिकल स्टोर्स पर मास्क नही मिल पा रहे थे। जिसकी वजह से उन्होंने ये फैसला लिया। और अपनी एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री और एक महीने का वेतन पी एम् के खाते में दे दिया है। यही नहीं इसके अलावा भी वे लोगों की मदद कर रहे हैं।

कर्मवीर: बीमार मां व पत्नी को घर पर छोड़ मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टर, तीन साल के बेटे से होती है व्हाट्सऐप पर मुलाकात

बढ़ रहा है संक्रमण
जनपद और आसपास के जनपदों में अब तेजी से कोरोना संक्रमण फ़ैल रहा है। जिस कारण पूरा मंडल संवेदनशील होता जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

अमरोहा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग