24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में सांड का कहर, घर में सो रही महिला को पटक कर मार डाला, गांव में दहशत

Amroha News: यूपी के अमरोहा में एक बेसहारा सांड ने घर में सो रही 55 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला के घर में दरवाजा और चहारदीवारी..

2 min read
Google source verification
bull trampled sleeping woman to death in amroha

अमरोहा में सांड का कहर, घर में सो रही महिला को पटक कर मार डाला..

Bull trampled sleeping woman to death in amroha: अमरोहा जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव दमगड़ा में गुरुवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। किसान हजारी सिंह की पत्नी विद्या देवी (55) अपने घर के आंगन में सो रही थीं। तभी एक बेसहारा सांड दरवाजे और चारदीवारी विहीन घर में घुस आया और सोती हुई महिला पर हमला कर दिया। सांड ने चारपाई समेत महिला को कई बार पटक दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

दर्दनाक घटना के बाद गांव में फैली दहशत

इस अचानक हुए हमले से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि बेसहारा पशुओं की वजह से पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार महिला की घर में सोते समय मौत ने सभी को झकझोर दिया है। ग्रामीण रात में घर के बाहर सोने से डरने लगे हैं।

तीन साल में 20 से ज्यादा लोगों की जान ले चुके हैं सांड

ग्रामीणों के अनुसार, तहसील क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों में बेसहारा सांडों के हमलों में 20 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन इस ओर गंभीरता नहीं दिखा रहा है। लोगों ने बताया कि ऐसे जानवरों को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला।

सात बच्चों को छोड़ गई विद्या देवी, परिवार सदमे में

मृतका विद्या देवी अपने पीछे सात बच्चे छोड़ गई हैं। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुख और भय के माहौल में स्वजन ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

थाना प्रभारी बोले घटना की नहीं मिली कोई सूचना

आदमपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि महिला की मृत्यु के संबंध में थाने पर किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है। इससे यह भी साफ होता है कि प्रशासन तक इस तरह की गंभीर घटनाएं नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे कार्रवाई और रोकथाम की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद को मिलेगा नया एजुकेशन थीम पार्क, बच्चों के लिए रोल-प्ले एक्टिविटी की होगी व्यवस्था, शिक्षा और मनोरंजन का अनोखा संगम

प्रशासन से बेसहारा पशुओं पर नियंत्रण की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा सांडों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। वरना ऐसी घटनाएं फिर से दोहराई जा सकती हैं, जिससे और लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है।