18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दबंगों ने गरीब की झोपड़ी में लगाई आग, पीड़ित ने घर की दीवार पर लगाया पलायन का बोर्ड, पुलिस ने कही ये बात

Amroha News: यूपी के अमरोहा नगर कोतवाली इलाके में दबंगों का आतंक देखने को मिला है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि बीती रात कुछ दबंगों ने उनकी झोपड़ी में आग लगा दी।

2 min read
Google source verification
bullies-set-fire-to-poor-hut-in.jpg

Amroha News Today: बतादें कि पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। साथ ही पीड़ित परिवार ने दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर अब घर की दीवार पर पलायन करने का बोर्ड लगाया है। उधर पुलिस मामले में जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।


दरअसल यह पूरा मामला अमरोहा नगर कोतवाली इलाके के मौहल्ला किशन गढ़ का है। पीड़िता महिला ममता ने बताया कि वह यहां परिवार संग झोपड़ी डालकर रहती हैं। साथ ही वहीं पर खेतीवाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण करती हैं। आरोप है कि उनकी जमीन पर कुछ समुदाय विशेष के लोगों की नजर है। वह उक्त जमीन पर कब्जा करना चाहते है। एक साल से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है।


दबंग लोग पूर्व में भी उनकी सब्जी की फसल को ट्रेक्टर से उखाड़ चुके है। साथ ही बीती शनिवार की रात दबंगों पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप है। साथ ही पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों ने उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की। उधर इस मामले में नगर कोतवाल राजेश कुमार तिवारी का कहना है कि मामला संज्ञान में है। दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। झोपड़ी में आग लगाने के मामले में जांच पड़ताल चल रही है।

यह भी पढ़ें:यूट्यूबर के प्‍यार में ईरान से भारत आई युवती, मुरादाबाद में दोनों ने की सगाई, शादी में फंसा कानूनी पेच


अमरोहा में झोपड़ी में दबंगों द्वारा लगाई गई आग के मामले में नगर कोतवाल राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर बारीकी के साथ जांच पड़ताल की गई। जिसमें संज्ञान में आया कि महिला के खुद के द्वारा दूसरे पक्ष को फंसाने के उद्देश्य से झोपड़ी में आग लगाई गई है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। दोनों पक्षों में एक प्लॉट को लेकर विवाद चला आ रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।