31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: यूट्यूबर के प्‍यार में ईरान से भारत आई युवती, मुरादाबाद में दोनों ने की सगाई, शादी में फंसा कानूनी पेच

UP News: ईरान की फैजा और यूपी (UP) के मुरादाबाद के दिवाकर अलग-अलग धर्म से हैं। दोनों के बीच पहले इंटरनेट मीडिया से दोस्ती हुई। फिर प्यार हो गया। फैजा पिता के साथ 20 दिन के वीजा पर भारत आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
girl-from-iran-came-to-india-in-love-with-youtuber.jpg

UP News Today: यूट्यूबर दिवाकर कुमार फेसबुक के माध्यम से फैजा के संपर्क में आए। जुलाई, 2023 में दिवाकर टूरिस्ट वीजा पर फैजा से मिलने ईरान के हमादान गए थे। युवती के पिता अखरोट की खेती करते हैं। दिवाकर और फैजा के स्वजन शादी के लिए राजी हो गए। दो दिन पहले युवती पिता के साथ मुरादाबाद आ गई। धूमधाम से शुक्रवार को दोनों की सगाई की गई।

दिवाकर का कहना है कि हमारी ओर से धर्म की पाबंदी नहीं है। फैजा यहां भी अपने धर्म के हिसाब से रह सकती है। ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब भारत की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद विधिवत शादी करेंगे।


वरिष्ठ अधिवक्ता पीके गोस्वामी ने बताया कि हिन्दू-मुस्लिम युवक-युवती के मामले में स्पेशल मैरिज एक्ट लागू होगा। जिलाधिकारी के यहां आवेदन करना होगा। आवेदन में बताना होगा कि वह बालिग हैं। मर्जी से शादी कर रहे हैं। इसके बाद एलआईयू जांच होगी। अंतरराष्ट्रीय एजेंसी भी जांच करेगी। जांच सही पाए जाने पर सरकार से अनुमति ली जाएगी। अनुमति मिलने के बाद शादी हो जाएगी।