
Amroha: जंगल में जला हुआ शव मिलने से मचा हड़कंप..
Amroha News Today: अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव बंबूगढ़ के जंगल में रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान धर्मपाल सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से थाना रजबपुर क्षेत्र के गांव महेशरा का रहने वाला था और फिलहाल गांव पंडकी में रह रहा था।
परिजनों के अनुसार धर्मपाल शनिवार को बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। करीब 24 घंटे बाद उसका शव संभल चौराहे के पास खेत में जली हुई हालत में बरामद हुआ। घटनास्थल से एक खाली तेल की बोतल भी मिली है, जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार में चार बेटे हैं। परिजनों ने बताया कि धर्मपाल पिछले काफी समय से मानसिक तनाव में था। उन्होंने किसी पर कोई संदेह या आरोप नहीं लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अखिलेश भदौरिया ने मौके का निरीक्षण किया। वहीं, एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Published on:
26 May 2025 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
