2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर फूलगोभी खाने के हैं शौकीन तो पहले पढ़ लें ये खबर, कहीं जाना न पड़ अपस्ताल

सावन महीने के दौरान लिए गए थे सब्जियों के नमूने 100 सैम्पल लैब में भेजे गए थे परिक्षण को 38 की आई रिपोर्ट, अब होगा एक्शन

2 min read
Google source verification
foolgobhi.jpg

अमरोहा: अगर आप फूलगोभी खाने के शौक़ीन हैं तो ज़रा रुक जाइए। जी हां जो गोभी आप खा रहे हैं वो अब आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। ये हम हम नहीं बल्कि खाद्य विभाग की टीम का दावा है। जी हां अगस्त महीने में टीम ने सब्जियों के 15 नमूने लिए थे। इसमें फूल गोभी का नमूना स्वास्थ्य के प्रति खतरनाक पाया गया है। इसके साथ साँस और मटर का नमूना भी पॉजिटिव आया। अब सभी व्यापारियों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर करवाया जाएगा।

योगी सरकार के जनविरोधी फैसले पर जनता को मिला इस नई पार्टी का साथ, तो दिखा ऐसा नजारा

38 की आई रिपोर्ट

यहां बता दें कि अगस्त महीने में सावन माह के चलते डीएम के निर्देश अपर टीम ने कई जगह से खाने के सैम्पल लिए थे। जिन्हें परीक्षण के विभागीय प्रयोगशाला भेजा गया था। कुल 100 से ज्यादा नमूने भेजे गए थे, जिनमें से 38 की रिपोर्ट आ गई है। इनमें से हरी सब्जियों के भी पंद्रह नमूनों की रिपोर्ट आ गई है। इनमें फूल गोभी का नमूना मानव स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित पाया गया है।

बड़ी खबर: प्रियंका गांधी के इस ऐलान से योगी सरकार में मच गया हडकंप, जानिए क्या है पूरा मामला

यहां से लिए थे नमूने

यह नमूना अमरोहा रेलवे फाटक से संजय सैनी से लिया गया था। इसी तरह से शेरे पंजाब ढाबा गजरौला से फ्रोजन मटर का नमूना व लक्ष्मीनगर गजरौला से ही संजय आहूजा से वैजिटेबल सॉस का नमूना लिया गया था। ये दोनों नमूने भी असुरक्षित पाए गए हैं। लिहाजा इन तीनों कारोबारियों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वाद दायर करने की कार्रवाई शुरू की गई है।

सड़क पर उतरे व्यापारियों ने कर दी ऐसी मांग, प्रशासन भी रह गया हैरान, देखें वीडियो

भेजी रिपोर्ट

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज गुप्ता के मुताबिक रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गयी है। अब इन सभी व्यापारियों के खिलाफ आगे कानूनी कार्यवाही की जाएगी।