
अमरोहा। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रथम कैबिनेट विस्तार से पहले भाजपा समेत विपक्षी पार्टियों में काफी हलचल देखने को मिल रही है। जहां विपक्षी पार्टी के दिग्गज नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं तो वहीं योगी सरकार के मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने का दौर भी शुरू हो चुका है। इस कड़ी में अमरोहा विधायक और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार भी गर्मा गया है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अमरोहा सीट पर भाजपा की हार और संगठन द्वारा इनके खिलाफ शिकायत की गई थी। सूत्रों की मानें तो भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान से चौहान की शिकायत रिपोर्ट दी थी। जिसमें कहा गया है कि तीन वर्ष तक खेल मंत्री होने के बावजूद इन्होंने अमरोह में कोई स्टेडियम नहीं बनवाया। इसके अलावा अपने क्षेत्र में भी कोई विकास कार्य नहीं कराया। जिससे लोग नाराज बताए जार हैं।
वहीं चेतन चौहान के भतीजे की मानें तो पार्टी उन्हें (चेतन चौहान) राज्यसभा भेज सकती है। इसके चलते उन्होंने यूपी कैबिनेट से इस्तीफा दिया है। इसके अलावा चौहान के भतीजे ने लोगों और पार्टी हाईकमान की नाराजगी के साफ इंकार किया है।
इन्होंने भी दिया इस्तीफा
-अनुपमा जायसवाल ने दिया इस्तीफा
-मंत्रिमंडल से अनुपमा जायसवाल का इस्तीफा
-बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल का इस्तीफा
-यूपी में राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर
-राजनीतिक गलियारे की हर खबर सबसे पहले
-चेतन चौहान का भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा
-मुकुट बिहारी वर्मा का भी इस्तीफा
-मंत्री स्वाति सिंह का भी इस्तीफा
Updated on:
20 Aug 2019 04:39 pm
Published on:
20 Aug 2019 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
