
एग्जिट पोल देखते ही गर्म हुआ कांग्रेस उम्मीदवार का पारा, बोले इस सीट से अगर भाजपा जीती तो हो जाऊंगा गंजा
अमरोहा: एग्जिट पोल को लेकर और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को लेकर विपक्ष का हल्ला बोल लगातार जारी है। वहीँ अमरोहा से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन चौधरी ने ये कहकर सनसनी फैला दी है कि अगर अमरोहा से भाजपा उम्मीदवार जीत गए तो वे पांच साल तक के लिए अपने बाल मुंडवा देंगे। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल एकदम फर्जी हैं। कल भाजपा का आखिरी दिन है। यही नहीं उन्होंने अपनी भी जीत का दावा नहीं किया हां लेकिन बोले की भाजपा भी नहीं जीत रही।
पुलिस और बदमाशों का हुुआ आमना-सामना तो दिखा ऐसा नजारा, देखकर सहम गए सब
उठाये सवाल
एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए सचिन चौधरी ने कहा कि कई चैनल अमरोहा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार को जिता रहे हैं, वो एक दम गलत है। ये सब बहकाने लिए किया जा रहा है। लेकिन ऐसा कहीं नहीं है। उन्होंने ये दावा किया कि किसी भी सूरत में भाजपा उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर नहीं जीत रहे और अगर जीतते हैं तो वे अपने बाल मुंडवा लेंगे।
BIG NEWS: आजम खान के बयान पर जयाप्रदा का पलटवार, बोलीं- इसलिए घबराए हुए हैं...
ये हैं मैदान में
यहां बता दें कि अमरोहा से सचिन चौधरी कांग्रेस उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा से मौजूदा सांसद कंवर सिंह तंवर और गठबंधन से दानिश अली मैदान में है।
Published on:
22 May 2019 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
