29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शमी को धमकी के बाद हसीनजहां का रिएक्शन ‘समाज के दुश्मनों को कौन मारेगा…सब लाइमलाइट का खेल’

Cricketer Mohammad Shami Threat Case : मोहम्मद शमी को धमकी मिलने के बाद हसीन जहां का रिएक्शन आया है। हसीनजहां का कहना है कि यह कोई धमकी नहीं है। IPL में बुरे प्रदर्शन के कारण लोगों का ध्यान हटाकर सहानूभुति लेना चाहता है।

2 min read
Google source verification

मोहम्मद शमी को मिली धमकी के बाद हसीन जहां का आया रिएक्शन।

Cricketer Mohammad Shami Threat Case : क्रिकेटर मोहम्मद शमी को धमकी मिलने के बाद उनकी पत्नी का रिएक्शन आया है। हसीनजहां ने व्हाट्सएप पर FIR की कॉपी को वायरल किया है। हसीनजहां का कहना है कि यह कोई धमकी नहीं है। IPL में बुरे प्रदर्शन के कारण लोगों का ध्यान हटाकर सहानूभुति लेना चाहता है।

शमी और उसका पूरा परिवार तो सरकारी सुरक्षा कवच में रहता है। अगर धमकी में थोड़ी भी सच्चाई होगी तो अपराधी जरूर पकड़ा जाएगा। अगर अपराधी न पकड़ा जाए तो समझ लेना कि यह सब खुद का किया धरा है और सिर्फ लाइम लाइट में आना है।

शमी के मुश्किल दौर में भी पत्नी हसीन जहां ने तंज कसने में कोई कोर कसर न छोड़ी। हसीनजहां ने कहा कि इन समाज के दुश्मनों को कौन मारेगा। ऐसे लोगों के समाज में दुश्मन नहीं होते, सिर्फ दोस्त होते है। हसीनजहां आगे कहती हैं कि मैं खुद अमरोहा पुलिस की पूरी कार्रवाई पर नजर बनाकर रखूंगी। उन्होंने कहा कि अमरोहा की पुलिस एक नंबर की बिकाऊ और हेराफेरी करने में माहिर है।

अब अमरोहा पुलिस कोई खुद का क्लाइंट बनाएगी और उसे पैसे ले देकर किसी को गिरफ्तार करेगी। उसके बाद उसे दुनिया के सामने पेश करेगी। फिर मैं दुनिया को बताउंगी कि मोहम्मद शमी का किरदार क्या है?

यह भी पढ़ें : ‘तुम्हें जान से मार देंगे और सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी’, मोहम्मद शमी को मिली धमकी

मोहम्मद शमी को आया धमकी भरा मेल

मोहम्मद शमी को धमकी भरे दो मेल आए। मेल में धमकी दी गई कि एक करोड़ रुपए भेज दो…नहीं तो काटकर बोरे में भर देंगे। सरकार भी हमारा कुछ नहीं कर पाएगी। धमकी मिलने के बाद से मोहम्मद शमी के परिजनों के होश उड़े हुए हैं। ई-मेल में बंगलुरु निवासी प्रभाकारा नाम के व्यक्ति और मोबाइल नंबर का जिक्र है। प्रकरण में क्रिकेटर शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब की शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

क्रिकेटर मोहम्मद शमी अमरोहा जिले की डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं। वह इन दिनों सनराइजर्स हैदराबाद टीम से जुड़े हैं और IPL खेल रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

अमरोहा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग