31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तुम्हें जान से मार देंगे और सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी’, मोहम्मद शमी को मिली धमकी

Mohammed Shami: भारतीय टीम के स्पीड स्टार मोहम्मद शमी को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है।

2 min read
Google source verification
Mohammed Shami death threat

Mohammed Shami

Indian fast bowler Mohammed Shami Death Threat: भारतीय टीम के स्पीड स्टार मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। राजपूत सिंदर नाम के ई-मेल से उन्हें धमकी दी गई है। मोहम्मद शमी के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई। 34 वर्षीय मोहम्मद शमी मौजूदा आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं। उन्हें रविवार की शाम धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें एक करोड़ रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।

मोहम्मद शमी के भाई ने दर्ज कराई शिकायत

उधर, मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद से मुलाकात कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 4 मई को एक ई-मेल मोहम्मद शमी को आया था। इसके बाद दूसरा ई-मेल आज (5 मई) आया, जिसमें उन्हें एक करोड़ रुपए नहीं देने पर जान से मारने की बात कही गई है। मोहम्मद शमी के भाई की लिखित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

टीम इंडिया कोच गौतम गंभीर को भी मिली थी धमकी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ही नहीं, बल्कि मौजूदा भारतीय टीम के कोच और पूर्व दिल्ली से भाजपा सांसद रहे गौतम गंभीर को भी ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। इस पर उनकी ओर से दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात से धर दबोचा था। आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र है। उसके परिवार ने आरोपी के मानसिक रूप से बीमार होने का दावा किया था।

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर के बयान से बौखलाए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, खेल-राजनीति को अलग करने की दे रहे दुहाई

यह भी पढ़ें- IPL Untold Story: आईपीएल के पहले ऑक्शन में सहवाग और युवराज सिंह पर नहीं लगने दी बोली, बाद में ऐसे मिले करोड़ों रुपए