
Mohammed Shami
Indian fast bowler Mohammed Shami Death Threat: भारतीय टीम के स्पीड स्टार मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। राजपूत सिंदर नाम के ई-मेल से उन्हें धमकी दी गई है। मोहम्मद शमी के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई। 34 वर्षीय मोहम्मद शमी मौजूदा आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं। उन्हें रविवार की शाम धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें एक करोड़ रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
उधर, मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद से मुलाकात कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 4 मई को एक ई-मेल मोहम्मद शमी को आया था। इसके बाद दूसरा ई-मेल आज (5 मई) आया, जिसमें उन्हें एक करोड़ रुपए नहीं देने पर जान से मारने की बात कही गई है। मोहम्मद शमी के भाई की लिखित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ही नहीं, बल्कि मौजूदा भारतीय टीम के कोच और पूर्व दिल्ली से भाजपा सांसद रहे गौतम गंभीर को भी ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। इस पर उनकी ओर से दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात से धर दबोचा था। आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र है। उसके परिवार ने आरोपी के मानसिक रूप से बीमार होने का दावा किया था।
Updated on:
05 May 2025 07:19 pm
Published on:
05 May 2025 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
