
अमरोहा. भारतीय टीम (Indian Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पत्नी हसीन जहां (Hasin jahan) से विवाद के बावजूद विपक्षी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा रहे हैं। मोहम्मद शमी की कहर बरपाती गेंदों का बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नहीं है। टेस्ट क्रिकेट के बाद अब वह सीमित आेवर के मैचों में भी घातक गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे सीरीज के बाद अब मोहम्मद शमी अपने गृहनगर अमरोहा (Amroha) में छुट्टियां मना रहे हैं।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने अमरोहा पहुंचकर इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह एक बच्चे के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए शमी ने लिखा है कि फैमिली टाइम, अपने गृहनगर अमरोहा में। उनके द्वारा पोस्ट की गई यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में जो बच्चा नजर आ रहा है, वह उनके बड़े भाई हसीब अहमद का बेटा इम्मु है। बता दें कि हसीब परिवार के साथ अमरोहा में ही रहते हैं।
बता दें कि मोहम्मद शमी अपनी बेटी आयरा से बेहद प्यार करते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के फोटो शेयर करते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने आयरा के जन्मदिन पर भी बेहद भावुक मैसेज पोस्ट किए थे। यह पहली बार है जब उन्होंने इम्मु के साथ अपनी फोटो पोस्ट की है। इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, शमी पत्नी हसीन जहां से विवाद के बाद अलग रह रहे हैं। दोनों का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। हसीन जहां ने शमी पर दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
Published on:
28 Dec 2019 11:03 am

बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
