
अमरोहा. भले ही टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के निजी जीवन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा हो, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ शमी उम्दा प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर मोहम्मद शमी की बेटी आयरा शमी (Aaira Shami) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आयरा एक भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आ रही है।
बता दें कि माेहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच मतभेद का मामला अदालत में विचाराधीन है। इसी वजह से शमी की बेटी आयरा पत्नी हसीन जहां के साथ रह रही है। मोहम्मद शमी बेटी आयरा से बहुत प्यार करते हैं। इसलिए वह अक्सर अपनी बेटी के वीडियो को सोशल मीडिया अपलोड करते रहते हैं। हाल ही में शमी ने आयरा का एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें आयरा एक भोजपुरी गाने पर थिरक रही है। यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है और शमी के प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं।
मोहम्मद शमी ने आयरा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'मेरी डॉल का डांस स्किल मुझसे बहुत अच्छा है।' बता दें कि आयरा ने इस वीडियो में बहुत सुंदर डांस किया है। उनके डांस स्टेप प्रोफेशनल डांसर की तरह हैं। आयरा जिस भाेजपुरी गाने पर डांस कर रही है उसके बोल 'शॉपिंग करा दे या पिज्जा खिला दे...'। इस वीडियो पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने लिखा कि शमी को बेटी से थोड़ा डांस सीखना जरूर चाहिए।
Updated on:
13 Oct 2019 04:41 pm
Published on:
13 Oct 2019 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
