25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mango Blossom: मौसम की मार से आम की फसल पर संकट, भारी नुकसान की आशंका, पढ़े पूरी खबर

Mango Blossom: यूपी के अमरोहा में तापमान का उतार-चढ़ाव आम के बौर को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। आशंका है कि मौसम की पलटी का क्रम कई दिन तक जारी रहा तो अगेती प्रजाति के पौधों पर निकला बौर काला पड़ सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Damage to mango blossom due to change in weather

Mango Blossom: मौसम की मार से आम की फसल पर संकट..

Mango Blossom News: आसमान में बदली छाई रहने व बूंदाबांदी से कीट व रोग का खतरा भी बढ़ गया है। सेवानिवृत कृषि वैज्ञानिक डा.शिव सिंह के अनुसार आम का बौर विकसित होने के लिए एक उचित तापक्रम की जरूरत होती है। तापक्रम के उतार-चढ़ाव से बौर बनने की प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित होती है। पिछले कई दिन से अपेक्षाकृत दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस था जबकि रात में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस बना था।

बौर काला पड़ने की चिंता

मंगलवार को आसमान में बादल छाने से मौसम एकाएक बदल गया। इक्का-दुक्का बूंदें भी गिरीं। आशंका है कि लंबे समय तक तापमान का उतार-चढ़ाव जारी रहा तो फसल की पैदावार भी प्रभावित हो सकती है। दरअसल फरवरी व मार्च माह का मौसम बौर बनने व विकसित होने पर सीधा प्रभाव डालता है। इस माह में भारी बरसात, ओलावृष्टि, लंबे समय तक बादल छाने से बौर काला पड़ जाता है। बनने वाली मंजरी भी सूख कर गिर जाती है।

यह भी पढ़ें:यूपी में बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी जबदस्त बारिश, बढ़ेगी ठंड

भारी नुकसान की आशंका

मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण आम के बौर में फफूंद का खतरा बढ़ गया है। जल्दी गर्मी आने और तापमान में अचानक हुई बढ़ोतरी के कारण ऐसी स्थिति बन रही है। कृषि विज्ञानी भी इसे लेकर चिंतित हैं। इससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।