
Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने जा रहा था युवक..
Mauni Amavasya News: अमरोहा के गजरौला में बंद फाटक से रेलवे ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर बाइक सवार श्रद्धालु की मौत हो गई। श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए तिगरी गंगा धाम जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसे से परिवार में मातम छा गया।
बताते चलें कि श्रद्धालु बुधवार सुबह बाइक से गंगा स्नान करने तिगरी गंगा धाम जा रहा था। बताया जा रहा है कि गजरौला में दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने से भानपुर रेलवे रेलवे फाटक बंद था। इसी दौरान बाइक सवार परविंदर वहां पहुंचा और बंद फाटक के नीचे से ही बाइक के साथ रेलवे ट्रैक पार करने लगा। उसने फाटक के नीचे से किसी तरह बाइक निकाली। लेकिन इस बीच तेज गति से गुजरी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
हादसे में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Published on:
29 Jan 2025 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
