Delhi Crime Branch raids in Amroha: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नकली नोट बनाने वाले रैकेट का खुलासा करते हुए पहली गिरफ्तारी दिल्ली से की। आरोपी अदनान, अमरोहा के मुहल्ला सराय कोहना का निवासी है, जिसे शुक्रवार शाम दिल्ली से पकड़ा गया। उसके पास से 20 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि नकली नोट अमरोहा में बनाए जा रहे हैं।
अदनान से मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने अमरोहा के मुहल्ला जलीलाबाद में छापा मारा। यहां से दानिश नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 27 हजार रुपये के जाली नोट बरामद हुए। इसके अलावा पुलिस को नकली नोट छापने के उपकरण जैसे लैपटॉप, प्रिंटर और विशेष कागज भी मिले हैं।
पुलिस ने सराय कोहना स्थित एक जनसेवा केंद्र पर भी छापा मारा। वहां के संचालक से पूछताछ की गई, जिसमें नकली नोटों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जरूरत पड़ने पर संचालक को दिल्ली बुलाया जा सकता है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम दोनों आरोपियों अदनान और दानिश को अपने साथ दिल्ली ले गई है, जहां उनसे गहन पूछताछ की जाएगी। इस पूरी कार्रवाई के दौरान छापेमारी स्थलों पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
Published on:
23 Jun 2025 09:30 pm