अमरोहा

UP Crime: चल रही थी नकली नोटों की छपाई, पुलिस ने मारा छापा, तीन शातिर गिरफ्तार

UP Crime News: यूपी के अमरोहा में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अब पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।

less than 1 minute read
Jun 07, 2025
UP Crime: चल रही थी नकली नोटों की छपाई..

Fake currency printing gang caught in UP: यूपी के अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 50 रूपये के कुल 5000 हजार के नकली नोट, एक प्रिंटिंग मशीन, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

सब्जी विक्रेता की सतर्कता से खुला मामला

यह पूरा मामला उस वक्त सामने आया जब ढबारसी गांव के साप्ताहिक बाजार में एक सब्जी विक्रेता को 50 रूपये का नकली नोट मिला। विक्रेता को नोट संदिग्ध लगा, जिसके बाद उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ।

संभल से पकड़े गए दो और आरोपी

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की और संभल जिले के एचौड़ा कंम्बोह थाना क्षेत्र से दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय (निवासी चन्दपुरा), पवन और अनुज (निवासी गोंजनी मिलक) के रूप में हुई है।

क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी

क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि आरोपियों से नकली नोट छापने की सामग्री, मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की तलाश में गहन जांच कर रही है।

जांच जारी है, जल्द और खुलासे की संभावना

पुलिस का मानना है कि यह गिरोह और भी कई स्थानों पर नकली नोटों का प्रसार कर चुका है। पूछताछ और तकनीकी जांच के जरिए पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर