27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में प्रेमिका ने फोन कर घर बुलाया प्रेमी, आपत्तिजनक हालत में माता-पिता ने पकड़ा, और फिर..

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में एक युवती ने रात में अपने प्रेमी को घर बुला लिया। परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और युवक की पिटाई कर दी।

2 min read
Google source verification
Girlfriend called her boyfriend home at night in Moradabad

रात में प्रेमिका ने फोन कर घर बुलाया प्रेमी | Image Source - Freepik

Moradabad News Today: उत्तराखंड के युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने रात के सन्नाटे में आना भारी पड़ गया। युवती के बुलावे पर वह उसके घर तो पहुंच गया, लेकिन सुबह तक दूल्हा बनकर ही लौटना पड़ा। गांव वालों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा और फिर पंचायत कर उनकी शादी करा दी।

रात में प्रेमिका ने फोन कर घर बुलाया प्रेमी

जानकारी के मुताबिक, ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव गांवड़ी निवासी युवती का उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के जसपुर थाना क्षेत्र के गांव बढि़योवाला निवासी युवक से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार की रात युवती के परिजन किसी काम से बाहर गए थे, इस मौके का फायदा उठाकर युवती ने प्रेमी को फोन कर मिलने के लिए घर बुला लिया।

कमरे में बातचीत कर रहे थे, तभी हो गया शक

रात को दोनों एक कमरे में बैठकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान परिवार के अन्य सदस्यों को कुछ शक हुआ तो वे वहां पहुंच गए। उन्होंने प्रेमी युगल को कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और युवक की पिटाई कर दी। फिर युवती के माता-पिता को इसकी जानकारी दी गई।

रात में पहुंचे परिजन, प्रेमी को फिर पिटा गया

मामले की जानकारी मिलते ही युवती के माता-पिता भी रात में ही घर लौट आए। उन्होंने युवक की दोबारा पिटाई की। मामले को बढ़ता देख ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने युवती के परिजनों को समझाया और शादी कराने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें:80 किलो का 15 फीट लंबा अजगर मिला, 3 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू, नहर से निकालकर सुरक्षित जगह छोड़ा

पंचायत बैठी, फिर कराई गई शादी

अगली सुबह शुक्रवार को युवक के परिजन भी गांव पहुंचे। दोनों पक्षों की पंचायत हुई जिसमें आपसी सहमति से प्रेमी युगल की शादी कर दी गई। गांववालों की मौजूदगी में विवाह की रस्में पूरी कराई गईं।