25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में किसानों का उग्र आंदोलन, NH-9 किया जाम, ट्रांसफॉर्मर के नाम पर रिश्वतखोरी का आरोप

Amroha News: यूपी के अमरोहा में किसानों ने ट्रांसफॉर्मर बदलने के नाम पर बिजली विभाग द्वारा अवैध वसूली के विरोध में NH-9 जाम कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Fierce agitation of farmers in Amroha

अमरोहा में किसानों का उग्र आंदोलन..

Fierce agitation of farmers in Amroha: अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र में बुधवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। बिजली विभाग की कथित रिश्वतखोरी के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के नेतृत्व में किसानों ने भानपुर फाटक के पास नेशनल हाईवे-9 पर जोरदार प्रदर्शन किया और सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया।

ट्रांसफॉर्मर बदलने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

किसानों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफॉर्मर बदलने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। इसी के विरोध में उन्होंने हाईवे पर जाम लगाया और अंडरपास से लेकर सर्विस लेन तक का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया। इसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया।

पांच घंटे चला धरना, प्रशासन के पसीने छूटे

धरना करीब पांच घंटे से अधिक समय तक जारी रहा। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि जब तक जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं करेंगे, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप लेगा।

यह भी पढ़ें:मृत घोषित युवक की लौटी धड़कन, परिवार में खुशी की लहर, सड़क हादसे के बाद गाजियाबाद में घोषित हुई थी मौत

प्रशासन अलर्ट, अधिकारी मौके पर मौजूद

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और किसानों से वार्ता करने का प्रयास कर रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ ट्रांसफॉर्मर की बात नहीं, बल्कि उनके सम्मान और अधिकार की लड़ाई है, जिसकी गूंज अब पूरे जिले में सुनाई दे रही है।