Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha News: दिवाली पर खाद्य विभाग टीम ने दुकानों पर की छापेमारी, मिलावट खोरों के खिलाफ की कार्रवाई

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दिवाली को लेकर खाद्य विभाग की टीम दुकानों पर छापेमारी कर रही है। त्योहारों के समय मिठाई की मांग बढ़ जाती है। लेकिन मिलावटखोरों की गतिविधियां भी बढ़ जाती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Food department team raided shops in Amroha

Amroha News: दिवाली पर खाद्य विभाग टीम ने दुकानों पर की छापेमारी।

Amroha News Today: दीपावली और भैया दूज पर्व के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमार अभियान चलाया। खाद्य पदार्थों के 10 नमूने लेकर प्रयोगशाला को भेज दिए हैं। कहा, अभियान आगे भी जारी रहेगा। सहायक आयुक्त (खाद्य) विनय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरींद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने कई दुकानों पर छापा मारा।

खराब पाए गए 15 किलो रसगुल्ले

टीम ने अमरोहा के अतरासी स्थित शराफत स्वीट्स हाउस से बर्फी का नमूना, सैदनगली स्थित मिष्ठान भंडार मालिक संजीव से पेड़ा का नमूना, मिष्ठान भंडार मालिक अर्जुन कुमार की दुकान से खोया और सोन पापड़ी का नमूना, मिष्ठान भंडार मालिक राम सिंह की दुकान से खोया का नमूना लिया। 15 किलो रसगुल्ले खराब पाए जाने पर मौके पर नष्ट कराया।

यह भी पढ़ें: साढ़े सात लाख दीपों से रोशन हुआ मुरादाबाद, ड्रोन शो में दिखा अद्भुत नजारा, रामायण का किया प्रसारण

25 किलो बूंदी में पाए गए कीड़े

गफ्फार किराना स्टोर से बेसन का नमूना, गांव ढक्का स्थित अजीम मिष्ठान भंडार से बर्फी का नमूना लिया और 25 किलो बूंदी में कीड़े पाए जाने पर उसको नष्ट कराया। मालिक मोहम्मद कासिम की दुकान से छेना का नमूना, गांव हरियाना स्थित पनीर निर्माण शाला मालिक शाने आलम की इकाई से पनीर का नमूना, पनीर निर्माणशाला मालिक रिफाकत अली की इकाई से पनीर का नमूना लिया।


बड़ी खबरें

View All

अमरोहा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग