
chhindwara
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अमरोहा. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते जहां कुछ नेता जनता के बीच से गायब हो गए हैं, वहीं कुछ बढ़-चढ़कर लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं अमरोहा के पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर, जिन्होंने दरियादिली का परिचय देते हुए कोरोना (Coronavirus) काल में लोगों का दर्द समझा है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) देखते हुए उन्होंने अमरोहा (Amroha) में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगावाने के लिए डीएम उमेश मिश्र को 50 लाख रुपए दिए हैं, ताकि किसी की भी जान बिना ऑक्सीजन न जाए। इसके साथ ही उन्होंने करीब एक करोड़ की तीन मोबाइल एंबुलेंस भी डीएम को सौंपी हैं, ताकि कोरोना संक्रमितों की गांव-गांव में जांच के साथ दवा बांटी जा सकें।
पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि उन्होंने अमरोहा में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए 50 लाख रुपए दिए हैं, ताकि जिले का कोई नागरिग ऑक्सीजन की कमी के कारण असमय काल के गाल में न समाए। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द प्लांट स्थापित किया जाए। बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद की धनराशि से जोया रोड स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इसको लेकर डीएम उमेश मिश्र के निर्देश पर अफसरों ने प्लांट की कवायद शुरू कर दी है।
पूर्व सांसद तंवर ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना होने पर कंट्रोल रूम से सही जानकारी लें। इस दौरान पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोरोना से जीत के लिए किए जा रहे कार्य की भी सराहना की।
Published on:
02 May 2021 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
