Amroha: बाइक सवार मनचलों की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने बाइक सवार को रोक लिया और कई थप्पड़ लगाए। यह माजरा देख आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे। लेकिन लोगों को आता देख आरोपी बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Amroha News Today: पूरा मामला अमरोहा के नगर कोतवाली इलाके का है। जहां दो बहने बाजार में झाड़ू खरीदने आई थीं। जब वह झाड़ू लेकर घर वापस लौट रहीं थी। तभी रास्ते में बाइक सवार दो युवक उनके पास आए और कमेंट्स करने लगे। हालांकि पहले तो दोनों बहनों ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।
लेकिन जब दोनों युवकों ने छेड़खानी की हद पार कर दी तब युवतियों का धैर्य जबाव दे गया और उन्होंने एक युवक को पकड़ कर कई थप्पड़ जड़ दिए। युवती द्वारा युवक को पीटते देख आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे और युवकों को पकड़ लिया। घटना के बारे में पूछने के दौरान दोनों आरोपी भीड़ से हाथ छुड़ाकर बाइक छोड़कर मौके से भाग गए। घटना के बाद मौके पर पुलिस भी आ गई।
पुलिस ने आरोपी युवकों की बाइक को कब्जे में ले लिया है। CO सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर तरुण कुमार और आदेश कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।