
अमरोहा में रेप के आरोपी ने जहर खाकर दी जान..
Amroha News Today In Hindi: अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र में रेप के आरोपी फैसल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। एक सप्ताह पहले फैसल ने कॉलेज में घुसकर एक शिक्षिका पर पिस्टल तान दी थी। यह पूरी घटना कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद आरोपी पर दबाव बढ़ने से उसने शनिवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान रविवार दोपहर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि फैसल के खिलाफ उसने 29 मई 2024 को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी जेल गया, लेकिन जुलाई 2024 में जमानत पर छूट आया। मुकदमा अभी कोर्ट में विचाराधीन था। इस बीच फैसल लगातार फैसले के लिए पीड़िता पर दबाव बना रहा था।
15 अप्रैल 2025 को फैसल इंटर कॉलेज में पिस्टल लेकर घुसा और शिक्षिका की कनपटी पर तमंचा तानकर केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा। कॉलेज स्टाफ ने तत्काल उसे पकड़कर बाहर निकाल दिया।
पीड़िता ने 19 अप्रैल को नौगांवा सादात थाने में इसकी तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। इसी दौरान फैसल ने शनिवार रात जहर खा लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी फैसल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार दोपहर करीब एक बजे उसकी मौत हो गई। सर्किल सीओ अवधभान सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2011 में हुई थी, लेकिन 2015 में एक सड़क हादसे में उसके पति की मृत्यु हो गई थी। 2019 में पहली पोस्टिंग के दौरान इंटर कॉलेज में गणित के प्राइवेट शिक्षक के रूप में आए फैसल ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब शिक्षिका ने शादी से इनकार कर दिया तो फैसल उसे धमकाने और दबाव बनाने लगा।
Published on:
20 Apr 2025 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
