
Amroha Murders Case: अमरोहा के बछरायूं थाना इलाके में गांव भगवानपुर भूड़ के पास 5 दिन पहले एक बुजुर्ग की लाश मिली थी। पुलिस ने इस मर्डर केस का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक अख्तर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के बेटे सरफराज ने सुपारी देकर कराई थी। हत्या को अंजाम देने के लिए मृतक के बेटे ने बदमाशों को 15 हजार रुपये एडवांस दिए थे। बाकी पैसे काम हो जाने के बाद की बात की गई थी।
बुजुर्ग की हत्या होने के बाद सभी की निगाहें उसी के बेटे पर थी। इसके पीछे भी एक वजह है तो आपको बता दें की सरफराज के पिता ने कुछ जमीन अपनी बेटी के नाम कर दी थी। जिससे सरफराज आग बबूला हो गया और रोजाना घर में झगड़ा करता था। हालांकि पुलिस ने इस मर्डर केस का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने सख्ती से की पूछताछ तो टूट गया आरोपी बेटा
बुधवार की सुबह बछरायूं थाना इलाके के गांव चौखट निवासी 65 वर्षीय अख्तर का शव खेत में पड़ा मिला था। गर्दन पर रूमाल कसा होने का निसान था। इस वारदात में मृतक की बेटी ने अपने भाई पर ही पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। उसका कहना था कि पिता ने कुछ जमीन उसके नाम कर दी थी। जिसकी वजह से उसका भाई पिता से आए दिन झगड़ा और मारपीट करता है। पुलिस ने मृतक के पुत्र सरफराज को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि घर की कुछ जमीन उसके पिता अख्तर ने विवाहित बहन फिरोना के नाम कर दी थी।
इसी बात से नाराज होकर सरफराज ने अपने पिता को ही मारने का प्लान बनाया। प्लान के तहत उसने गांव निवासी शौकीन उर्फ लूटर से हत्या करवाने की बात की। जिस पर शौकीन ने सरफराज को संभल के नखासा थाना इलाके के गांव हिशामपुर में रहने वाले शूटर नईम उर्फ लाला के बारे में बताया।
इसके बाद सरफराज ने शूटर से बात करने के बाद 15 हजार रुपए एडवांस दे दिए। जबकि बात तीन लाख रुपए की हुई थी। मंगलवार को गांव निवासी शौकीन दवाई लेने गया और मृतक को मिल शराब पिलाई। नशे में होने पर उसने शूटर को भी मौके पर बुला लिया। जहां नशे में होने के कारण दोनों ने मिलकर अख्तर का गला दबाकर मर्डर कर दिया और शव को खेत में फेंककर चले गए। इस मर्डर केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Published on:
02 Oct 2023 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
ट्रेंडिंग
