19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में तेंदुए का आतंक, खेत में गेहूं काट रहे किसान पर हमला, गंभीर रूप से घायल

Amroha News: यूपी के अमरोहा में खेत में गेहूं काट रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद तेंदुआ खेतों में छिप गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Leopard attacks farmer in Amroha

अमरोहा में तेंदुए का आतंक, खेत में गेहूं काट रहे किसान पर हमला..

Leopard attacks farmer in Amroha: अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के देहरा खादर बक्श गांव में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुए ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया। घायल किसान की पहचान केसरी के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

शोर मचाने पर तेंदुए ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक, किसान केसरी खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे, तभी अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। जैसे ही किसान ने तेंदुए को देखा, उन्होंने शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा पीछा किए जाने पर तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया और फिर पास के खेत में जाकर छिप गया।

चेहरे और हाथ पर आई गंभीर चोटें

तेंदुए के हमले में किसान केसरी के चेहरे और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल किसान को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इलाके में फैली दहशत, वन विभाग अलर्ट

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से आसपास के कई गांवों में तेंदुए को देखा जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें:अमरोहा पुलिस में बड़ा फेरबदल, 98 पुलिसकर्मियों का तबादला, चार चौकियों पर नए प्रभारी तैनात

पिंजरे लगाए, सर्च ऑपरेशन शुरू

वन क्षेत्राधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि दोबारा कोई हादसा न हो।