31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में आबादी के पास दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, मौके पर पहुंची वन विभाग टीम – Leopard In Amroha

Leopard In Amroha: यूपी के अमरोहा में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना उस समय की है जब तेंदुआ सड़क किनारे बैठा नजर आया। कार सवार लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Leopard In Amroha seen near population area

Leopard In Amroha: अमरोहा में आबादी के पास दिखा तेंदुआ..

Leopard In Amroha News Today: अमरोहा जिले के रजबपुर गांव चकमजदीपुर के प्राइमरी स्कूल के पास तेंदुआ सड़क किनारे बैठा दिखाई दिया। रास्ते से गुजर रहे कार सवार लोगों ने तेंदुए का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

सड़क किनारे बैठा था तेंदुआ

घटना के बाद जानकारी वन अफसरों को दी गई। बता दें कि गांव निवासी रोहित, दीपेश और दीपक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तब उन्हें तेंदुआ सड़क किनारे बैठा नजर आया। कार सवार लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें:पति के खाना मांगने पर घर में बवाल, पत्नी ने छोड़ा पति का साथ, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

तेंदुए को पकड़ने के लिए लगेगा पिंजरा

जानकारी मिलते ही ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों का शोर सुनकर तेंदुआ भाग गया। ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों को घटना की जानकारी दी। डीएफओ एसपी सिंह ने बताया कि जांच के लिए टीम को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की बात कही है।