23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती के जन्‍मदिन पर बसपाइयों में चली कुर्सियां, जमीन पर गिरा भी ऐसे खाया- देखें वीडियो

अमरोहा में मायावती के जन्‍मदिन के अवसर पर बसपाइयों में कुर्सियां तक चली

1 minute read
Google source verification
Amroha

मायावती के जन्‍मदिन पर बसपाइयों में चली कुर्सियां, जमीन पर गिरा भी ऐसे खाया- देखें वीडियो

अमरोहा। बसपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती का जन्‍मदिन मंगलवार को प्रदेश में कई जगह मनाया गया। इस दौरान केक भी लूट भी मची। हापुड़, बुलंदशहर और मुरादाबाद में मारामारी का नजारा देखने को मिला। कुछ ऐसा ही नजारा अमरोहा में भी दिखा। यहां तो बसपाइयों में कुर्सियां तक चली गईं। इतना ही नहीं जमीन पर गिरा केक भी लोग उठाकर ले गए।

यह भी पढ़ें:Video: मायावती का जन्‍मदिन मनाने पर पुलिस ने किया केस दर्ज, जानिए क्‍या है वजह

जन्‍मदिन पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

अमरोहा के बैंक्‍वेट हॉल में नेताओं की तरफ से पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती के जन्‍मदिन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 63वें जन्‍मदिन पर 63 पाैंड का केक मंगाया गया था। इसमें सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता पहुंचे। इसमें दूरदराज से लोगों को बुलाया गया था। बसपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि के रूप में बरेली जोन के प्रभारी राजकुमार गौतम को बुलाया था। उनके साथ जिले भर के वरिष्ठ बसपा कार्यकर्ता भी मंच पर बैठे।

यह भी पढ़ें: अमर सिंह ने मुलायम सिंह की बहुओं को लेकर कह दी बड़ी बात

बाहरी प्रत्‍याशी को लेकर भी हुआ हंगामा

जब केक काटने की बारी आई तो कई लोग मंच के पास आ गए। केक के कटते ही लूट मच गई। केक काटने के दौरान बाहरी प्रत्‍याशी को टिकट देने की चर्चा के बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने बाहरी प्रत्याशी हाय-हाय के नारे भी लगाए। उन्‍होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान उनमें कुर्सियां भी चलीं। एक तरफ केक कट रहा था तो दूसरी तरफ बाहरी प्रत्याशी को ना आने देने के नारे लग रहे थे। इसको लेकर काफी देर तक बसपा के पदाधिकारी परेशान रहे। उधर, केक कटते ही लोगों ने केक को लूटना शुरू कर दिया। इससे बहुत सारा केक जमीन पर गिर गया। कार्यक्रम में आए लोग उसे भी उठाकर ले गए।