1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha: हजारों की तादात में दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर पैदल पहुंचे मजदूर, पुलिस के फूले हाथ-पांव

Highlights बृजघाट पुल पर हजारों मजदूरों को रोका गया पैदल-साइकिल से हरियाणा-दिल्ली से आ रहे हैं मजदूर रोके जाने से नाराज मजदूर हाइवे पर वाहनों के आगे लेट गए

2 min read
Google source verification
migrate_labour.jpg

अमरोहा: कोरोना महामारी में लॉक डाउन के बाद प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है। आज जनपद में नेशनल हाइवे पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब पुलिस ने जनपद की सीमा में घुस रहे मजदूरों को रोकना चाहा। हाइवे पर हजारों मजदूरों के आगे पुलिस कम पड़ गयी। मजदूर अपने घर जाने के लिए अड़े हुए थे। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने मजदूरों को किसी तरह समझा-बुझा कर रोका। फ़िलहाल हाइवे पर अभी भी हजारों की तादात में मजदूर मौजूद हैं।

OMG! इस शहर में कोरोना से नहीं, अन्य बीमारियों से हर रोज हुई 15 मौत

हजारों की संख्या में मजदूर

चोरी छिपे इधर उधर से निकलकर अमरोहा जनपद की सीमा पर पहुंचे एक से डेढ़ हज़ार प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने जनपद की सीमा में आने से रोका तो इन प्रवासी मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। नौबत यहाँ तक आ पहुंची की पुलिस और प्रवासी मजदूरों के बीच धक्का मुक्की तक हो गयी। रोकने से नाराज विरोध करते हुए कुछ मज़दूर हाईवे से गुजर रहे वाहनों के आगे जा लेते। सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची सीओ मोनिका यादव ने इन मजदूरो को समझाकर बुझाकर शांत किया। मजदूरों की अधिक संख्या देख पुलिस प्रशासन के भी हाथ पाँव फूल गए और मोके पर मौजूद सीओ मोनिका यादव को भारी संख्या में पुलिस बल बुलाना पड़ा हालांकि मोके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओर एडीएम अमरोहा भी जा पहुँचे।

कोरोना से हुई भाजपा नेता की मौत, सांसद और विधायक भी आए थे संपर्क में

इन राज्यों के लिए निकले

यहां बता दें कि जनपद की सीमा पर पहुँचे एक से डेढ़ हज़ार मजदूर दिल्ली हरियाणा से बिहार और मध्यप्रदेश के लिए निकले। जब इन मजदूरों को अमरोहा जनपद की सीमा पर थाना गजरौला पुलिस ने ब्रजघाट गंगा पुल पर रोका तो मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। यही नहीं पुलिस द्वारा रोके गए इन गुस्साए मजदूरो ने आगे जाने के लिए पुलिस से धक्क मुक्की तक शुरू कर दी हालांकि हंगामा कर रहे इन मजदूरों पर पुलिस को भी थोड़ी सख्ताई दिखानी पड़ी। वही मोके पर पहुँची सीओ मोनिका यादव ने इन प्रवासी मजदूरो को समझा बुझाकर शांत किया , अब अमरोहा प्रशासन इन मजदूरो की जांच कराकर आगे भेजने के लिए तैयारी कर रहे हैं। फ़िलहाल हाइवे पर अभी भी बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद हैं।