Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha: विधायक ने मुख्यमंत्री से की तिगरीधाम में गंगाघाट निर्माण व सौंदर्यीकरण की मांग, CM ने दिया भरोसा

Amroha News: अमरोहा के मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तिगरीधाम में गंगाघाट निर्माण, सौंदर्यीकरण और क्षेत्र में ट्रामा सेंटर स्थापना की मांग की है। साथ ही रामलीला मैदान..

less than 1 minute read
Google source verification
MLA demanded beautification in Tigridham from CM Amroha

Amroha: विधायक ने मुख्यमंत्री से की तिगरीधाम में गंगाघाट निर्माण व सौंदर्यीकरण की मांग..

MLA demanded beautification in Tigridham from CM Amroha: अमरोहा के मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराने की मांग की है।

तिगरीधाम में गंगाघाट निर्माण व सौंदर्यीकरण की मांग

विधायक ने विशेष रूप से तिगरीधाम में पक्के गंगाघाट का निर्माण और उसका सौंदर्यीकरण कराने की अपील की।

क्षेत्र में ट्रामा सेंटर की स्थापना आवश्यक

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में ट्रामा सेंटर स्थापित करने की भी मांग रखी, क्योंकि गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए मेरठ, दिल्ली जैसे दूरदराज के शहरों तक जाना पड़ता है।

रामलीला मैदान और तटबंध की मरम्मत की मांग

मंडी धनौरा में रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूरा कराने तथा पपसरा खादर से दरबड़ ठेठ तक बचे तटबंध की मरम्मत की भी मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी।

यह भी पढ़ें:आजम खां की पत्नी और बेटे का शस्त्र लाइसेंस निरस्त, कोर्ट ने माना सजायाफ्ता, सीतापुर जेल में बंद सपा नेता

मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के पूरा होने का भरोसा दिया

विधायक के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए जल्द इन कार्यों को पूरा कराने का भरोसा दिया है।