
हसीन जहां और मोहम्मद शमी
Mohammed Shami wife Hasin Jahan: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां अभी सुर्खियों में बनी हुई हैं। 15 मई 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की याचिका पर संबंधित प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए थे। हसीन जहां ने अपनी याचिका में तलाक के लिए समान कानूनों की मांग की थी।
अपनी याचिका में हसीन जहां ने मुस्लिम पुरुषों को तलाक का एकाधिकार देने वाले तलाक-उल-हसन और कानूनी दायरे से बाहर तलाक की दूसरी प्रचलित परंपराओ को रद्द करने की मांग की है। हसन जहां का कहना है कि वह शरीयत कानून से पीड़ित हैं। शरीयत कानून के तहत दिए गए तलाक, तलाक-उल-हसन को वह उचित नहीं मानतीं।
सुप्रीम कोर्ट ने हसीन जहां की याचिका को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार और महिला आयोग को नोटिस जारी किया था। हालांकि, इस मामले में मोहम्मद शमी को पक्षकार बनाने की हसीन जहां की मांग खारिज कर दी थी। हसीन जहां और मोहम्मद शमी में अभी तलाक नहीं हुआ है, लेकिन दोनों अलग-अलग रहते हैं।
जान से मारने और रेप तक की धमकियां मिली
अपनी याचिका में हसीन जहां ने शरीयत कानून से खुद को परेशान बताया था। वहीं इससे पहले 5 अगस्त 2020 को जब राम मंदिर भूमि पूजन हुआ था। उस दौरान हसीन जहां ने देशवासियों को बधाई दी थी। जिसके बाद उन्हें जान से मारने और रेप तक की धमकियां मिलने लगी थी।
उस वक्त हसीन जहां ने एक टीवी से कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रशासनिक व्यवस्था काफी बेहतर हैं। यूपी में रहती तो मेरे साथ कुछ 'गलत' हो जाता, बहुत सारी घटनाएं हो जातीं। मैं जिन भैया के साथ रहती हूं, वह मेरा बहुत ख्याल रखते हैं। हसीन जहां अभी भी पश्चिम बंगाल में अपने किसी भाई के पास रह रही हैं।
मुझे ज्यादातर मुस्लिम लोग करते हैं ट्रोल
उन्होंने कहा था कि, काफी दिन तक मेरी निजी जिंदगी को लेकर लोग मुझे निशाना बनाते रहे लेकिन जैसे ही मैंने एकता का संदेश देने की बात की तो मुझे फिर ट्रोल किया जाने लगा। मुझे टारगेट करने वाले जो लोग सोशल मीडिया पर हैं। उनमें ज्यादातर लोग मुस्लिम हैं।
मैं इतना ही कहूंगा कि सच्चा मुसलमान ऐसा नहीं होता, ना ही वे लोग महिला को बेइज्जत करते हैं। इसी दौरान उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी लोग गंदगी फैला रहे हैं, समाज को गंदा करते हैं, नफरत फैलाते हैं। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। अकेली मैं ही नहीं ये लोग सीएम, पीएम तक को गालीगलौज करते हैं। मैं अपील करूंगी कि इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। हालांकि, इसके बाद हसीन जहां ने इसे लेकर पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराई थी।
Updated on:
19 May 2023 08:14 pm
Published on:
19 May 2023 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
