
अमरोहा: दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी पेस से परेशान करने वाले मोहम्मद शमी के ही नक़्शे कदम पर उनके छोटे भाई भी चल दिए हैं। अपनी आल राउंडर परफोर्मेंस से शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने पश्चिम बंगाल की अंडर 23 टीम में जगह बनाई है। उनके चयन के बाद शमी के घर में जश्न जैसा माहौल है।
टीम में चयन
यहां बता दें कि पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने शनिवार शाम अंडर-23 टीम का एलान किया है। इस टीम में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ का नाम भी शामिल है। मोहम्मद कैफ को चयनकर्ताओं ने बतौर आलराउंडर टीम में शामिल किया है। मोहम्मद कैफ बड़े भाई की तरह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी करते हैं। वह काफी समय से बंगाल में ही रहकर क्रिकेट खेल रहे हैं।
परिजन खुश
कैफ के टीम में चयनित होने पर अमरोहा में उनके गांव में परिजनों व रिश्तेदारों में ख़ुशी का माहौल है। कैफ की मां आशा जताई है कि उनका दूसरा बेटा भी देश के लिए जल्द ही खेले।
Published on:
20 Oct 2019 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
