
Amroha Crime: अमरोहा में पड़ोसी ने होमगार्ड को मारी गोली..
Amroha Crime News: अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े होमगार्ड को गोली मार दी। आनन-फानन में घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना उस समय हुई जब वह अपने पोते के साथ भैंसा बुग्गी से खेत जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि उसी दौरान गांव का रहने वाला नरेंद्र भी अपना ट्रैक्टर लेकर उसी रास्ते से गुजर रहा था। साइड देने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। नरेंद्र ने उस वक्त जैसे-तैसे भैंसा बुग्गी से साइड ले ली और कुछ दूर आगे जाकर ट्रैक्टर अपने साथी सुनील के घर में खड़ा कर दिया। आरोप है कि इसके बाद अपने साथी को लेकर वापस लौटे नरेंद्र ने भैंसा बुग्गी पर सवार करन सिंह पर फायरिंग कर दी। एक गोली होमगार्ड की कमर और दो सीने में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी नरेंद्र और उसका साथी मौके से फरार हो गया।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि नरेंद्र सिंह व सुनील कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही हैं।
Published on:
29 Jan 2025 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
