29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AMROHA: NIA की टीम ने फिर मारा के आरोपी के घर छापा, मिले सामान को देखकर अफसरों के भी उड़ गए होश

आतंकी गतिविधियों के शक में जनपद में एटीएस और एनआईए की सुबह से छापेमारी कर रही है।

3 min read
Google source verification
moradabad

AMROHA: NIA की टीम ने फिर मारा के आरोपी के घर छापा, मिले सामान को देखकर अफसरों के भी उड़ गए होश

अमरोहा: बीते बुधवार को एनआईए ने दिल्ली व यूपी संयुक्त छापेमारी में 10 लोगों को हिरासत में लिया था। वहीं आज फिर आतंकी गतिविधियों के शक में जनपद में एटीएस और एनआईए की सुबह से छापेमारी कर रही है। टीम ने संदिग्ध सईद के घर की तलाशी लेने के साथ ही परिवार के लोगों से पूछताछ की। छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है।

जश्न के दौरान बार में पुलिस आैर प्रशासन की टीम ने मारा छापा तो दिखा एेसा नजारा, भागने लगे लोग- देखें वीडियो


टीम ने डाल रखा था डेरा
एटीएस नोएडा व लखनऊ की टीम कल से ही अमरोहा में थीं। इस दौरान किसी बड़ी कार्रवाई के कयास लगाए जा रहे थे। इसके बाद भी कल शाम तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई। कल रात करीब आठ बजे एटीएस के कुछ अधिकारियो ने जिला प्रशासन के साथ मीटिंग भी की थी। इसके बाद लग रहा था कि कल रात में बड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले में अलर्ट कर दिया गया था। इसके बाद भी रात को भी कोई कार्रवाई नही की गई।

तीन तलाक बिल को लेकर इस मुस्लिम महिला ने दी सोनिया, मायावती और ममता बनर्जी को बड़ी चेतावनी, देखे वीडियो-

पूछताछ जारी

आज सुबह एटीएस ने बीते बुधवार को पकड़े गए सईद व रईस के गांव सैदपुर इम्मा में छापा मार दिया। सुबह करीब आठ 8 बजे 15 गाडिय़ों का काफिला गांव पहुंचा तथा दोनों के घर को अपने कब्जे में ले लिया। टीमों ने इनके घर को घेर लिया। इस दौरान किसी भी ग्रामीण को करीब नही आने दिया। परिजनों को घर में कैद कर लिया तथा पूछताछ शुरू कर दी।

VIDEO: देखिए इन बुर्कानशीं महिलाआें ने पलक झपकते ही एेसी जगह छिपाया बेशकीमती सामान, बुलानी पड़ी महिला पुलिस

ये सामान कब्जे में
एटीएस नोएडा व लखनऊ की टीमों ने गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर चल रहे आतंकी सईद के घर से एक परात, सिलबट्टा और अन्य सामग्री अपने कब्जे में लेकर गांव से लौट गई। इस दौरान टीम के साथ आरोपित सईद भी था। इसके बाद टीम अमरोहा के इस्लाम नगर स्थित सईद की दुकान की सघन तलाशी ले रही है। सैदपुर इम्मा पहुंची एटीएस ने सईद व रईस के परिजनों को घर मे कैद कर पूछताछ के बाद सईद के घर से एक सिलबट्टा व एक परात अपने कब्जे में लेने के बाद लौट गई।

मध्यप्रदेश का यह एक अमरूद भर देगा पूरे परिवार का पेट, खूबियां जानकर कहेंगे वाह-देखें वीडियो

यहां भी ली तलाशी

इसके बाद टीम अमरोहा के इस्लाम नगर गई। यहां सईद की वेल्डिंग की दुकान है, जिसे एटीएस ने बुधवार को सईद की गिरफ्तारी के बाद सील कर दिया था। यहां भी लोगों की भीड़ लग गई। आरोपित सईद के साथ दुकान की तलाशी चल रही है। कार्रवाई के दौरान टीम ने किसी को करीब नही आने दिया। हालांकि सैदपुर में कार्रवाई के दौरान टीम ग्राम प्रधान अली हसन को बुलवा कर अपने साथ घर मे ले गई थी। प्रधान की मौजूदगी में दोनों भाइयों के परिजनों से पूछताछ की गई। एसपी विपिन टाडा ने बताया कि आतंकी प्रकरण में विवेचना के क्रम में एटीएस की टीम कार्रवाई कर रही है।

कश्मीर के मौलाना रुकते थे यहां
आइएस के यूपी चीफ मुफ्ती सुहैल के साथ पकड़े गए सैदपुर इम्मा के सगे भाई सईद व रईस के संबंध कश्मीर के मौलाना से थे। खुफिया एजेंसियां मौलाना की तलाश में जुटी हैं। चंदा जुटाने की आड़ में कश्मीर के दो मौलाना अमरोहा स्थित उसकी दुकान पर आते थे तथा अक्सर घर ठहरते थे। बुधवार को एनआइए व एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए सईद व रईस सगे भाई हैं तथा गांव सैदपुर इम्मा में रहते हैं। एक भाई की वेल्डिंग की दुकान अमरोहा के मुहल्ला इस्लामनगर में तो दूसरे की गांव के अड्डे पर है। पूछताछ में एनआइए को जानकारी मिली कि सईद के संपर्क किसी मौलाना से हैं। वह अक्सर सईद के घर आकर ठहरता था। मौलाना कौन है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। अभी तक की पड़ताल में एनआइए को सूचना मिली कि एक नहीं बल्कि दो मौलाना, सईद के संपर्क में थे। वह कश्मीर के रहने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक कश्मीर निवासी दोनों मौलाना चंदा जुटाने के लिए अमरोहा व आसपास के क्षेत्र में आते थे। वह सईद की इस्लाम नगर स्थित दुकान पर भी ठहरते थे। अक्सर गांव में उसके घर भी ठहरते थे।


बड़ी खबरें

View All

अमरोहा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग