
अमरोहा. गजरौला स्थित हाइवे पर तेज रफ्तार पुलिसकर्मियों पर कहर बनकर टूटी है। बताया जा रहा है कि अमरोहा पुलिस हाइवे पर गश्त कर रही थी। इसी बीच एक बेकाबू ट्रक ने पुलिस की जिप्सी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में जिप्सी में सवार चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए गजरौला स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, पुलिस की एक जिप्सी गजरौला में हाइवे पर ब्रजघाट से प्रेमधाम तक गश्त पर रहती है। रोजाना की तरह शुक्रवार रात भी करीब एक बजे जिप्सी गश्त पर थे। इस दौरान जिप्सी में एक सिपाही राजीव मलिक के साथ तीन होमगार्ड उदरवीर, राजेंद्र व देवेंद्र सवार थे। सभी पुलिसकर्मी हाइवे पर गांव ख्यालीपुर के नजदीक ब्रजघाट की ओर जा रहे थे। इस दौरान मुरादाबाद की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आया और देखते ही देखते पुलिस जिप्सी में टक्कर मार दी।
ट्रक टक्कर लगते ही जिप्सी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में सिपाही समेत चारों होमगार्ड घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सिपाही राजीव मलिक के पैर में चोट लगी है। वहीं तीनों होमगार्डों को गुम चोट आई है। फिलहाल सिपाही राजीव को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है। वहीं हादसे का जिम्मेदार ट्रक चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस डीसीएम को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश में जुटी है।
Published on:
24 Aug 2019 06:08 pm

बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
