
Amroha News: पुलिस ने युवक को पिलाया तेजाब..
Amroha News Today: अमरोहा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अमरोहा के थाना सैदनगली थाने में एक युवक को पानी की बजाए तेजाब पिलाने के मामले में परिजनों ने शनिवार को SP ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कार्रवाई नहीं होने तक धरना देने की चेतावनी दी। धरना स्थल पर ही बीमार युवक को ड्रिप चढ़ाई गई। देर शाम आश्वान के बाद उन्होंने धरना खत्म किया।
आपको बता दें कि संभल के गांव पनसुखा मिलक के रहने वाले पुष्पेंद्र ने शनिवार को बताया कि 14 अक्टूबर की रात सैदनगली थाने के पास दो गुटों में झगड़ा हो गया था। वहां उसका छोटे भाई धर्मेंद्र ने झगड़ा कर रहे लोगों को शांत कराने की कोशिश की थी। आरोप है कि पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गई थी और हवालात में बंद कर दिया था। उसने पीने के लिए पानी मांगा तो पुलिस वालों ने उसे तेजाब पीला दिया था।
तेजाब पीने से उसकी हालत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से हालत नाजुक होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि मेरठ के डॉक्टरों ने कहा कि धर्मेंद्र की आंत कट चुकी है। इससे उसकी हालत नाजुक है।
परिजनों ने बताया कि कार्रवाई के लिए वे CO, SP, DIG और मुख्यमंत्री के यहां जा चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वे विवश होकर SP ऑफिस में धरने पर बैठ गए। परिजनों का कहना है कि वे आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ निष्पक्ष रूप से जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि शिकायत करने पर उनसे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज मांगी जा रही है। शनिवार को वे धरने पर बैठे रहे। परिजनों ने युवक को भी धरनास्थल पर लेटा दिया। जहां उसे ड्रिप चढ़ गई।
इस मामले में एएसपी रजीव कुमार सिंह ने कहा है कि मामला संज्ञान में है। जांच कराई जा रही है।
Updated on:
24 Nov 2024 10:49 am
Published on:
24 Nov 2024 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
