
School Holiday: यूपी के इस जिले में 19 जुलाई से शिवरात्रि तक स्कूलों की छुट्टी | Image Source - Social Media
School holiday will be from 19th July till Shivaratri in amroha up: सावन माह में शिवभक्तों की भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अमरोहा जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले के सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान 19 जुलाई से लेकर शिवरात्रि तक बंद रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
हर साल की तरह इस बार भी सावन में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से लाखों कांवड़िए गंगा जल लेने के लिए बृजघाट और हरिद्वार की ओर रुख कर रहे हैं। अमरोहा जिले के बृजघाट स्थित गंगा घाट से हजारों की संख्या में कांवड़िए जल भरकर बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, संभल और अमरोहा की ओर लौट रहे हैं। इसके अलावा हरिद्वार से भी कांवड़िए अमरोहा की सीमा से होकर गुजरते हैं, जिससे जिले में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर असर पड़ता है।
सावन के दूसरे सोमवार और आगामी शिवरात्रि पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। नेशनल हाईवे समेत कई प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी अव्यवस्था न हो।
डीएम निधि गुप्ता ने अपने आदेश में कहा है कि भारी भीड़, ट्रैफिक डाइवर्जन और सुरक्षा कारणों से स्कूल-कॉलेजों को बंद करना आवश्यक हो गया है। इस दौरान जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी शैक्षणिक संस्थान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि शिवभक्तों की आस्था और सुरक्षा दोनों प्राथमिकता में हैं, इसलिए आम नागरिक भी रूट डायवर्जन और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें। स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को होने वाली असुविधा को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही सूचना जारी कर दी है।
हर साल की तरह इस बार भी अमरोहा में कांवड़ यात्रा का प्रभाव साफ नजर आ रहा है। बड़ी संख्या में शिवभक्तों के आने-जाने से जहां आस्था का माहौल है, वहीं ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था भी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी का निर्णय इस चुनौती को कम करने की दिशा में उठाया गया अहम कदम माना जा रहा है।
Published on:
19 Jul 2025 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
