20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशीली पकौड़ी खिलाकर महिला को किया बेहोश, फिर 15 दिन तक बंधक बनाकर किया गैंगरेप

Amroha News: अमरोहा की एक विवाहिता ने अपने ही रिश्तेदारों पर नशीली पकौड़ी खिलाकर अपहरण और गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता को फरीदाबाद ले जाकर 15 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Rape

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (फोटो- IANS)

She was held captive for 15 days and raped In Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने रिश्तेदारों पर नशीली पकौड़ी खिलाकर अपहरण करने और सामूहिक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि उसे फरीदाबाद ले जाकर 15 दिनों तक बंधक बनाकर गैंगरेप किया गया।

अकेली थी महिला, नशीली पकौड़ी खिला कर किया अपहरण

घटना 23 फरवरी की बताई जा रही है। उस दिन पीड़िता घर पर अकेली थी। इसी दौरान गांव श्यौनाली निवासी ऋषिपाल उर्फ भोलू और कोशिंद्र उसके घर पहुंचे। आरोप है कि दोनों ने महिला को नशीली पकौड़ी खिलाकर बेहोश कर दिया और अपने 4-5 साथियों की मदद से उसका अपहरण कर लिया।

फरीदाबाद में 15 दिन तक रही बंधक

अपहरण के बाद आरोपी महिला को फरीदाबाद ले गए, जहां उसे एक कमरे में बंद कर 15 दिन तक रखा गया और इस दौरान उसके साथ बार-बार गैंगरेप किया गया। किसी तरह महिला वहां से बच निकली और घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती बताई।

पुलिस ने पहले नहीं की कार्रवाई, कोर्ट से मिला न्याय

पीड़िता द्वारा डिडौली कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ऋषिपाल उर्फ भोलू, कोशिंद्र समेत 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:यूपी पुलिस भर्ती को लेकर चरित्र सत्यापन शुरू, 1150 उम्मीदवारों की मेडिकल जांच 8 मई तक

एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी ऋषिपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।