
Amroha News: अमरोहा में घोड़े पर सवार होकर निकले SP और ASP..
Amroha News Today: अमरोहा में तिगरी मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए बीती रात एसपी और एएसपी घोड़े पर सवार होकर मेले की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम को भी चेक किया और पूरे मेले पर सीसीटीवी से कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए है।
जानकारी के अनुसार बीती शनिवार की रात एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह ने ऐतिहासिक राजकीय तिगरी मेले को सकुशल सम्पन्न कराने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत तिगरी मेला स्थल, कंट्रोल रुम, विभिन्न गंगा घाटों, पार्किंग और रूट डायवर्जन व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही मेले परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को चेक किया।
सीसीटीवी कमैरों से सतर्क दृष्टि रखने व ड्रोन कैमरा की मदद से निगरानी कराए जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। निरीक्षण के दौरान एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस व्यवस्थापन और भीड़ नियन्त्रण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
Published on:
10 Nov 2024 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
