Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिहरे मर्डर से दहल उठा बिजनौर जिला, पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या- Triple Murdered In Bijnor

Triple Murdered In Bijnor: यूपी के बिजनौर में एक ही परिवार के तीन लोगों का मर्डर कर दिया गया। तीनों की हत्या की वारदात को उनके घर के अंदर ही अंजाम दिया गया, जिनके शव दो कमरों में खून से लथपथ मिले।

less than 1 minute read
Google source verification
Triple Murdered In Bijnor

Triple Murdered In Bijnor

Triple Murdered In Bijnor News: बिजनौर में हुए तिहरे मर्डर ने पूरे शहर को दहला दिया है। भीड़भाड़ वाली कॉलोनी में एक दंपती और उनके जवान बेटे की पेंचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान मंसूर, उबैदा और याकूब के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का दावा कर रही है।

खून से लथपथ थे शव

बता दें कि रविवार सुबह रक्त रंजित शव घर में पड़े मिले। पुलिस रंजिश समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। डीआईजी ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और जानकारी ली।

डीआईजी ने ली जानकारी

सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ सिटी संग्राम सिंह, सीओ चांदपुर राजेश सिंह शहर कोतवाल उदय प्रताप मौके पर पहुंचे। इस ट्रिपल मर्डर को लेकर पुलिस में भी हड़कंप मच गया। जिसके बाद डीआईजी मुनिराज जी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।

यह भी पढ़ें:10 दिसंबर के बाद यूपी में छाएगा कोहरा और धुंध, IMD ने दिया ताजा अपडेट

लोगों में दहशत का माहौल

बिजनौर में एक ही घर के तीन लोगों के मर्डर से इलाके में दहशत फैली हुई है। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उनकी हत्या स्क्रू ड्राइवर से की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।