
Triple Murdered In Bijnor
Triple Murdered In Bijnor News: बिजनौर में हुए तिहरे मर्डर ने पूरे शहर को दहला दिया है। भीड़भाड़ वाली कॉलोनी में एक दंपती और उनके जवान बेटे की पेंचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान मंसूर, उबैदा और याकूब के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का दावा कर रही है।
बता दें कि रविवार सुबह रक्त रंजित शव घर में पड़े मिले। पुलिस रंजिश समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। डीआईजी ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और जानकारी ली।
सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ सिटी संग्राम सिंह, सीओ चांदपुर राजेश सिंह शहर कोतवाल उदय प्रताप मौके पर पहुंचे। इस ट्रिपल मर्डर को लेकर पुलिस में भी हड़कंप मच गया। जिसके बाद डीआईजी मुनिराज जी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
बिजनौर में एक ही घर के तीन लोगों के मर्डर से इलाके में दहशत फैली हुई है। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उनकी हत्या स्क्रू ड्राइवर से की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Updated on:
10 Nov 2024 02:45 pm
Published on:
10 Nov 2024 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
