23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha News: हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताज़िया, 2 की मौत, 52 लोग झुलसे

UP News: अमरोहा में हाईटेंशन तार की चपेट में ताजिया आ गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में दो की मौत हो गई जबकि 52 लोग झुलस गए। बरेली में भी कुछ इसी तरह की घटना में सात और लोगों के झुलसने की खबर सामने है।

2 min read
Google source verification
Tazia came in touch of hightension wire in amroha

UP News: अमरोहा जिले डिडौली थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रैक्टर ट्रॉली पर रखा ताजिया के बिजली के तार के संपर्क में आ गया जिससे से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 52 लोग झुलस गए। कुछ इसी तरह की घटना बरेली से सामने आई है जहां बारादरी इलाके में मुहर्रम का तख्त बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इस घटना में सात लोग झुलस गए।

कुछ इस तरह घटी घटना
ताजिया के ऊपर लोहे की छड़ में लाउडस्पीकर लगा हुआ था। जब लोग ताजिया लेकर खेतों से गुजरे तो ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में ताजिया आ गया, जिससे यह भयानक हादसा हुआ। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोगों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है, 26 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बाकी घायल जिला अस्पताल में हैं और उन्हें जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी।


ताजिया की ऊंचाई लगभग 22 फुट थी और हाईटेंशन तार 35 फुट की ऊंचाई पर था। ताजिया के ऊपरी हिस्से पर लोहे की छड़ में लाउडस्पीकर लगा था जो अचानक हाई टेंशन बिजली तार के संपर्क में आ गया, जिससे दुर्घटना हो गई। ऐसे निर्देश पहले ही जारी किए गए थे कि 12 फुट से अधिक ऊंचाई का ताजिया न बनाया जाए लेकिन इस ताजिया की ऊंचाई करीब 20-22 फुट थी।

बरेली में भी सात लोग झुलसे
इस बीच बरेली से मिली खबर के अनुसार शहर के बारादरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम मुहर्रम का तख्त बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे तख्त में करंट उतर गया। इस हादसे में सात ताजियेदार झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बरेली के बारादरी इलाके के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि हरुनगला से आया तख्त जुलूस उमरिया गांव की कर्बला जा रहा था। तख्त ज्यादा ऊंचा होने से फाइक एनक्लेव कॉलोनी के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिसमें सात ताजियेदार झुलस गए। एहतियात के तौर पर बरेली शहर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रात 12:00 बजे तक बंद कर दी गयी हैं।